Tecno Pova 6 Pro 5G Specification: जो अपने लुक्स के चलते पूरे भारत में छाया हुआ है। जानिए लॉन्चिंग डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन ।

जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो एक बार फिर  हम सभी  को अपने नए Tecno Pova 6 Pro से चौकाने की  तैयारी  मे है यह फोन मार्च 2024 में  108MP or 6000mh की बैटरी के साथ   लॉन्च होगा  इसकी प्राइस जानने  के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Tecno Pova 6 Pro Specification
Tecno Pova 6 Pro Specification

Tecno Pova 6 Pro Launch Date

Tecno Pova 6 Pro Release Date के बारे में तो कम्पनी ने  इस फोन को  भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम आपको बता दें कि इस फोन को कुछ महीने पहले  MWC 2024 में 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े— हॉनर X9a 5g Price In India & Launch Date : 5100mAh की बैटरी और 64 MP के बेहतरीन कैमरे के साथ।

Tecno Pova 6 Pro Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 के साथ (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) का प्रोसेसर  दिया जायेगा, इस  फ़ोन को  दो कलर आप्शन के साथ आएगा, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल मई दिए है |

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.9 mm
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
TypeAMOLED
Size6.78 inches
Resolution1080 x 2436 pixels
Pixel Density393 ppi
Brightness480 NITS
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
NotchPunch Hole
Camera
Rear Cameras108 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 6080
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt, expandable up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity6000 mAh
Fast Charging70W
Reverse Charging10W

Tecno Pova 6 Pro Display

इस फ़ोन में 6.7(17.22CM ) इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 246p px (FHD+) यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.साथ ही इसे Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलेगा?

 Tecno Pova 6 Pro Display

Tecno Pova 6 Pro Battery & Charger

इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 70W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम  25 मिनट का समय लगेगा.

Tecno Pova 6 Pro Camera

हम कैमरा की बात करे तो इसमें ट्रिपल प्राइमरी कैमरा 108 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल +0.8 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा होने वाला है, और साथ ही इस स्मार्टफोन में आप लोगो को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी देख ने को मिलने बली है और इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा होने वाला है जो की आपकी फोटो को नीट एंड क्लीन क्लिक करेगा और साथ ही फ्रंट कैमरे में भी आप को 2K तक वीडियो रिकॉर्डिंग देख ने को मिल जाएगी|

Tecno Pova 6 Pro Ram & Storage

Tecno Pova 6 Pro के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़े Force Gurkha 7 Seater Price बाजार में आने से पहले ही बहुत सारी कारो का बिकना किया बंद

Tecno Pova 6 Pro Price in India

आपको Tecno Pova 6 Pro  Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसकी कीमत की तो tecno  के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹15,990 से शुरू हो जाएगी.

Read More-https://khabarinside24.com/upcoming-smartphone/

हमने इस आर्टिकल में Tecno Pova 6 Pro Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें..

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now