Poco x6 neo Specification :- Poco X सीरीज का सबसे सस्ता फोन, Poco X6 Neo भारत में लॉन्च हो गया है। Poco X6 और Poco X6 Pro के लॉन्च होने के महीनों बाद, X6 Neo में 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बॉडी एक्सट्रा थिन है और इसकी थिकनेस 7.69 mm है।
poco x6 neo Launch Date
बात करें poco x6 neo Launch Date के बारे में तो कम्पनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम आपको बता दें कि इस फोन को कुछ महीने पहले MWC 2024 में 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
poco x6 neo Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 और Octa core (2.4GHz, Dual Core Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का प्रोसेसर, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो टेबल मे दिए गये है।
Specification | Details |
---|---|
Processor | MediaTek Dimensity 1200 |
CPU | Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G77 MC9 |
RAM | 6GB, 8GB |
Storage | 128GB, 256GB (UFS 3.1) |
Display | 6.67 inches Super AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels (FHD+) |
Refresh Rate | 120Hz |
Touch Sampling Rate | 360Hz |
Rear Camera | 108 MP (wide) + 8 MP (ultrawide) + 2 MP (depth) |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 4500 mAh |
Charging | 67W fast charging |
Operating System | Android 11, MIUI 12.5 for POCO |
Audio | Stereo speakers, 3.5mm headphone jack |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC |
Biometrics | Side-mounted fingerprint sensor |
Colors | Graphite Black, Platinum Grey, Aqua Blue, Ocean Blue |
poco x6 neo Display:
6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 24OOpx (FHD+) on फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.साथ ही इसे Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलेगा?
poco x6 neo Battery & Charger
इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम समय लगेगा.
poco x6 neo Camera
हम कैमरा की बात करे तो इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा होने वाला है, और साथ ही इस स्मार्टफोन में आप लोगो को 2K वीडियो रिकॉर्डिंग भी देख ने को मिलने बली है और इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सेल का कैमरा होने वाला है जो की आपकी फोटो को नीट एंड क्लीन क्लिक करेगा और साथ ही फ्रंट कैमरे में भी आप को HD तक वीडियो रिकॉर्डिंग देख ने को मिल जाएगी|
poco x6 neo RAM & Storage
इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा।
poco x6 neo Price in India
आपको poco x6 neo 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसकी कीमत की तो poco के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत 16,490 से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़े – Xiaomi 14 Ultra Price In India & Launch Date : DSLR से भी तगडे कमरे के साथ Xiaomi 14 Ultra।
हमने इस आर्टिकल में poco x6 neo Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें..