honor magic 6 pro release date in india & Price in India :जल्द लांच होगा 108MP कैमरा के साथ  Honor Magic 6 Pro

honor magic 6 pro release date in india & Price in India:- के बारे में बताने से हम आपको बता दे के Honor भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है, अपने मैजिक 6  सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Honor Magic 6 Pro है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इसमें 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का दमदार प्रोसेसर दिया जायेगा. अगर आप भी हाई बजट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को जरुर देखे.

Honor magic 6 pro release date in india
Honor magic 6 pro release date in india

जैसा की आप सब जानते होंगे honor एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने Honor Magic 5 Ultimate को भारतीय बाज़ार में लांच किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की विशाल बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा. आज हम इस लेख में Honor Magic 6 Pro Price in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Honor Magic 6 Pro Price in India

आपको Honor Magic 6 Pro price in India के बारे में जानकारी दे तो  बात करें इसके कीमत की तो मिली जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹66,990 से शुरू हो जाएगी.

Honor Magic 6 Pro Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन है बात करें प्रोसेसर क्षमता की तो Honor ने अपने इस स्मार्टफोन को शानदार प्रोसेसर के साथ में पेश किया है जो कि लोगों को वर्ष 2024 में काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। Honor स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 और Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)  के प्रोसेसर के साथ में ऑफर किया गया है।, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गये है. जो निचे टेबल में दिए गये है.

eatureSpecification
General
Launch DateSeptember 18, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIMagic UI
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta-core (3.3 GHz, Single-core, Cortex X3 + 3.2 GHz, Penta-core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual-core, Cortex A520)
Architecture64-bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 750
RAM12 GB, LPDDR5X
Display
Display TypeOLED
Screen Size6.8 inches (17.27 cm)
Resolution1280×2800 px (FHD+)
Aspect Ratio19.5:9
Pixel Density453 ppi
Screen to Body Ratio91.95%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR SupportHDR 10+
Refresh Rate120 Hz
Design
Dimensions (HxWxT)162.5 mm x 75.8 mm x 8.9 mm
Weight225 grams
Build MaterialBack: Mineral Glass
ColorsBlack, Blue, Green, Purple, White
WaterproofYes, IP68 (Water resistant up to 1.5 meters for 30 minutes)
Camera
Rear Camera SetupTriple
Rear Camera Resolution50 MP (Wide), 50 MP (Ultra-wide), 180 MP (Periscope)
Front Camera Resolution50 MP (Wide)
Video Recording4K @ 30fps, 1080p @ 60fps
Battery
Battery Capacity5600 mAh
Battery TypeLi-Polymer
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, 80W Fast Charging
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
Storage TypeUFS 4.0
USB OTGYes
Network & Connectivity
SIM SlotsDual SIM (Nano)
Network Support4G (In India), 3G, 2G
Wi-FiWi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax), MIMO
Bluetoothv5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityUSB Type-C
Multimedia
FM RadioNo
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Audio FeaturesDTS Sound
Sensors
Fingerprint SensorYes (Optical, On-screen)
Other SensorsLight, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Honor Magic 6 Pro Price in India

Honor Magic 6 Pro Display

Honor Magic 6 Pro price के अनुसार इसमें 6.8 का बड़ा सुपर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1280 x 2800 px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Honor magic 6 pro release date in india
Honor magic 6 pro release date in india

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor Magic 6 Pro price के इस फ़ोन में 5800mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का सोनिक चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेNothing एक बार फिर लेकर आया है अपना Nothing Phone 2a जानिए क्या है इसमे खास और कितनी होगी इसकी कीमत

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro price के रियर में 50 MP + 50MP + 180MP Periscope (upto 2.5x Optical Zoom) का ट्रिपल एच्मारे सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

यह भी पढ़ेIqoo Neo 8 Pro Launch Date In India : 120 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जानिए इसकी कीमत ओर फीचर्स |

Honor Magic 6 Pro RAM & Storage

Honor Magic 6 Pro price  के अनुसार इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं देखने को मिलेगा.

Honor magic 6 pro release date in india

हम ने अप को Honor Magic 6 Pro price के बारे में तो बता ही दिया अब बात करें Honor Magic 6 Pro Launch Date in India की तो  इस Smartphone को 5600mh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ भारत में 16 सितंबर  को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ेमात्र 12000 रुपये से भी कम में लांच हुआ Realme 12x 5G

हमने इस आर्टिकल में Honor Magic 6 Pro price और Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now