Infinix Note 40 Pro Plus 5G :- जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix एक बार फिर हम सबी को अपने नए Infinix Note 40 Pro Plus 5G से चौकाने की तयारी मे है यह फोन इसी महीने अप्रैल 2024 में 108MP or 4600mh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा इसकी प्राइस ओर फीचर्स जनने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Launch Date
बात करें इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G Launch Date के बारे में तो कम्पनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम आपको बता दें कि इस फोन को कुछ महीने पहले MWC 2024 में 120Hz डिस्प्ले, 4600mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
infinix note 40 pro plus specifications
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7020 और Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) का प्रोसेसर, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो टेबल मे दिए गये है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.8 inches Super AMOLED 120Hz refresh rate 1080 x 2460 pixels |
Processor | MediaTek Dimensity 900 5G |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 128GB / 256GB (expandable up to 512GB) |
Operating System | Android 11 with XOS 8.5 |
Rear Camera | Quad-camera setup: 108MP (wide) 8MP (ultra-wide) 2MP (depth) 2MP (monochrome) |
Front Camera | 32MP (wide) |
Battery | 5000mAh 120W fast charging |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.2 |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Colors | Various |
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Display
Infinix Note 40 Pro Plus 5G में 6.78(17.22CM ) इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2436p px (FHD+) on फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.साथ ही इसे Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलेगा?
यह भी पढ़े— हॉनर X9a 5g Price In India & Launch Date : 5100mAh की बैटरी और 64 MP के बेहतरीन कैमरे के साथ।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Camera
हम कैमरा की बात करे तो इसमें Quad प्राइमरी कैमरा 108 मेगा पिक्सेल + 8 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा होने वाला है, और साथ ही इस स्मार्टफोन में आप लोगो को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी देख ने को मिलने बली है और इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा होने वाला है जो की आपकी फोटो को नीट एंड क्लीन क्लिक करेगा और साथ ही फ्रंट कैमरे में भी आप को 2K तक वीडियो रिकॉर्डिंग देख ने को मिल जाएगी|
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Battery & Charger
Note 40 Pro Plus 5G के इस फ़ोन में 4600mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 20 मिनट का समय लगेगा.
Infinix Note 40 Pro Plus 5G RAM & Storage
इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा।
Infinix Note 40 Pro Plus 5G Price in India
आपको इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसकी कीमत की तो Infinix के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹25,650 से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़े – Xiaomi 14 Ultra Price In India & Launch Date : DSLR से भी तगडे कमरे के साथ Xiaomi 14 Ultra।
हमने इस आर्टिकल में इन्फिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें..