Google pixel 8a release date in india – जब बात गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन की होती है, तो यह एक जबरदस्त फीचर्स और कमाल के प्रोसेसर के साथ आता है। गूगल पिक्सेल डिवाइस्स विशेष रूप से अच्छे कैमरा क्वालिटी, स्मूथ ऑपरेटिंग सिस्टम, और कुछ एडवांस गूगल सेवाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। यह स्मार्टफोन Android प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होते हैं और नए – नए अपडेट्स के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन्स की डिज़ाइन, कैमरा क्वालिटी, और उपयोगकर्ता अनुभव को मधुरता और सरलता के साथ प्रदान किया गया है।
Table of Contents
Google pixel 8a release date in india
Google pixel 8a release date in india – हालांकि कोई आधिकारिक न्यूज़ नहीं आई है, Google संभावित रूप से आगामी Google I/O 2024 इवेंट में Pixel 8a को पेश करने की योजना बना रहा है, जो 14 मई से शुरू होने वाला है। हालाँकि, भारत के साथ-साथ प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू हो सकते हैं।
Google pixel 8a Specification
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Google Tensor G3 और Titan M2 का प्रोसेसर है|, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP कैमरे है, साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो टेबल मे दिए गये है।
Google pixel 8a Display
इस फ़ोन ने आप लोगो को बेहतरीन डिस्प्ले देख ने को मिलने बाले है जो कि 6.1 इंच का बड़ी AMOLED डिस्प्लेहोगी, जिसमे 1080x2400px (FHD+) साथ ही ऑन स्क्रीन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.साथ ही इसे Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलेगा?
Google pixel 8a Camera
इस फ़ोन का सबसे बेस्ट सेगमेंट है इसका कैमरा जिस में आप को 64 MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, साथ मे 4k तक वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिल जाएगी और फिर बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 13MP का सेल्फी कैमरा के साथ यहाँ भी HD वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी, जिससे क्वाड LED प्लेस डी जाएगी जो इस प्राइस रेंज में सबसे बेहतरीन है|
Google pixel 8a Battery & Charger
अब बात करे इसके चार्जिंग और बैटरी की तो इस फ़ोन में आप को 4492mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 27W सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम समय लगेगा.
Google pixel 8a Price in India
आपको Google pixel 8a release date in india के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसकी कीमत की तो Googal की ऑफिसियल साइट के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत 41,700 से शुरू हो जाएगी.
Google pixel 8a Ram & Storage
Google pixel 8a की रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें आप लोगो को 8 जीबी रैम और इसमें 8 जीबी का वर्चुअल रैम भी देख ने को मिलने वाला है और साथ ही इसके 256 GB का स्टोरेज देख ने को मिलने वाला है| इसको आप UPTO 1 TB का डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड लगा हुआ है। और बही बात करे इसके स्टोरेज टाइप को इसमें आप लोगो को UFS 3.2 देखने को मिलने बाला है|