Realme Narzo 70x Specification:- हमने इस आर्टिकल में Realme Narzo 70 Pro 5G Release Date और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें|
Realme कंपनी के फ़ोन लोगों को काफी पसंद आते है जो की एक चीनी कंपनी है कंपनी नए नए मॉडल लांच करती रहती है। इसकी एक Narzo सीरीज भी लोगों को खूब पसद आई इसी सीरीज में कंपनी ने Realme Narzo 70x फ़ोन को 24 april 2024 को करेगी जिसकी कीमत और फीचैरस के बारे में आगे जानेंगे।
Table of Contents
Realme Narzo 70x Price in India
Realme Narzo 70x 5G Price in India:- आपको बता दे Realme अपने कैमरा परफॉरमेंस और डिजाईन के वजह से भारत में प्रसिद्ध है, इसी प्रकार कम्पनी Narzo 70x 5G में भी समान सा ही डिजाईन ही दे रही है, आज हम इस लेख में Narzo 70x 5G Release Date और Specification की सारी जानकारी साझा की है|
Realme Narzo 70x Specification
Realme Narzo 70x Specification:- Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ के चिपसेट के साथ 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाएगा, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गये है. जो निचे टेबल में दिए गये है|
Specification | Value |
---|---|
Brand | Realme |
Model | Narzo 70x 5G |
Display | [Display size/resolution] |
Processor | [Processor model and speed] |
RAM | [RAM size] |
Storage | [Internal storage capacity] |
Rear Camera | [Number of cameras and megapixels] |
Front Camera | [Megapixels] |
Battery Capacity | [Battery capacity in mAh] |
Operating System | [Operating system and version] |
Connectivity | [Network support, Wi-Fi, Bluetooth, etc.] |
Dimensions | [Dimensions in mm] |
Weight | [Weight in grams] |
Other Features | [Fingerprint sensor, face unlock, etc.] |
Realme Narzo 70x 5G Display
इसकी डिस्प्ले की बात करे तो यह एक अमोलेड डिस्प्ले है जो इसे प्रोटेक्ट करता है, इसकी साइज करो तो यह 6.72 इंच का इसका डिप्लॉय होने वाला है यह फुल HD होगा, इसकी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास होंने वाला है, यह 120 HZ के साथ इसका रिफ्रेश रेट आता है, इसकी ब्राइटनेस 550 निट्स और 1080×2400 px (FHD+) का रसोलेसन भी कमाल का है
Realme Narzo 70x 5G Battery & Charger
Realme के इस फ़ोन में 5000,mAh लिथियम पोलिमर की बैटरी दी गई है जो की नॉन रिमूवेबल है.इसके साथ एक USB Type-C मॉडल फ़ास्ट Charger मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 50 से 60 मिनट का समय लगेगा.
Realme Narzo 70x 5G Camera
हम कैमरा की बात करे तो इसमें ट्रिपल प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा होने वाला है, और साथ ही इस स्मार्टफोन में आप लोगो को HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी देख ने को मिलने बली है और इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा होने वाला है जो की आपकी फोटो को नीट एंड क्लीन क्लिक करेगा और साथ ही फ्रंट कैमरे में भी आप को HD तक वीडियो रिकॉर्डिंग देख ने को मिल जाएगी|
Realme Narzo 70x 5G RAM & Storage
Realme के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा.
Realme Narzo 70x 5G Price in India
आपको Narzo 70x 5G के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹11,999 से शुरू हो जाएगी.
हमने इस आर्टिकल में Narzo 70x 5G Release Date और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़े— Top Upcoming Smartphone Under 30000 In April 2024- Launch होते ही मार्केट में मचाएंगे धूम जानिए इन सभी के प्राइस और फीचर्स
यह भी पढ़े— Latest Smartphone Under 15000 5G इनके फीचर्स जानके आप को भरोसा नहीं होगा की ये सिर्फ 15000 के है
यह भी पढ़े— Top Upcoming Smartphone आपके लिए Best Upcoming SmartPhone Under 20000 In 2024